Drinks For Air Pollution: फेफड़ों को जहरीली हवा से बचाएंगे ये 7 ड्र‍िंक्‍स, बॉडी डि‍टॉक्‍स में भी म‍िलेगी मदद

Drinks For Air Pollution: वायु प्रदूषण से खुद को बचाए रखना इन दिनों सबसे बड़ी चुनौती है। ऐसे में बचाव के लिए कुछ ड्र‍िंक्‍स बताए जा रहे हैं जिन्‍हें अपनी दिनचर्या में जरूर शामिल कर लेना चाहिए। इससे आप खुद को और अपने परिवार को वायु प्रदूषण के दुष्प्रभावों से बचा सकते हैं। यह ड्रिंक्स न केवल इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं बल्कि शरीर को स्वस्थ रखने में भी सहायक हैं।

  1. वायु प्रदूषण में ऐसे रखें सेहत का ख्‍याल।
  2. वायु प्रदूषण से आपको बचाएंगे ये सात तरह के ड्र‍िंक्‍स।
  3. रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करेंगे ये ड्र‍िंक्‍स।

इन दिनों दिल्‍ली और उसके आसपास के इलाके जहरीली हवा की चपेट में हैं। इससे लोगों के बीमार हाेने का खतरा 10 गुना ज्‍यादा बढ़ जाता है। बच्‍चे और बूढ़े इसकी चपेट में जल्‍दी आ जाते हैं। तेजी से बढ़ता प्रदूषण लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है। खराब वायु प्रदूषण सेहत के लिए हानिकारक साबित हो रहा है। कई लोगों को इस वजह से आंखों जलन, सांस लेने में तकलीफ, खांसी जैसी समस्या हो रही है।

ऐसे में हमें अपनी डाइट में ऐसे ड्रिंक्स को शामिल करना चाह‍िए जो हमारे शरीर को डिटॉक्स करने में मदद कर सके। साथ ही इम्युनिटी को भी मजबूत बना सके। आज हम आपको ऐसे ही ड्र‍िंक्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको खराब वायु प्रदूषण में भी सेहतमंद रखेंगे। आइए उन ड्र‍िंक्‍स के बारे में विस्‍तार से जानते हैं-

1. तुलसी का पानी ( Best Drinks For Air Pollution )

तुलसी की पत्‍त‍ियां कई बीमारियों में लड़ने में सक्षम होती हैं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-बैक्टीरियल गुण शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालने में मदद करते हैं। रोजाना सुबह तुलसी का पानी पीने से फेफड़ों की सफाई होती है। ये पानी बच्चों और बुजुर्गों दोनों के लिए सुरक्षित है।

2. ग्रीन टी (Green Tea)

ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है, जो शरीर में फ्री रेडिकल्स को कम करने में मदद करती है।

Peas Side Effects

Peas Side Effects: हरे मटर को खाने के 5 नुकसान, किन्हें नहीं खाना चाहिए

• ग्रीन टी फेफड़ों में जमा जहरीले कणों को बाहर निकालने में सहायक होती है।

• दिन में 2-3 कप ग्रीन टी पीने से सूजन और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस कम होता है।

3. हल्दी वाला दूध (Turmeric Milk)

हल्दी में मौजूद करक्यूमिन एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है, जो फेफड़ों को साफ करने और इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है।

• सोने से पहले हल्दी वाले दूध का सेवन शरीर को डिटॉक्स करता है।

• यह संक्रमणों से बचाव करता है और सूजन को कम करता है।

4. आंवले का जूस (Amla Juice, Best Drinks For Air Pollution)

आंवला विटामिन C का एक समृद्ध स्रोत है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है।

Apple For Breakfast

एक महीने तक रोजाना नाश्ते में खाएं एक सेब, आसान हो जाएगा वेट लॉस; हार्ट भी रहेगा हेल्दी

• यह फेफड़ों को स्वस्थ रखता है और शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है।

• सुबह खाली पेट आंवले का जूस पीने से ज्यादा फायदा होता है।

5. चुकंदर और गाजर का जूस (Beetroot and Carrot Juice)

चुकंदर और गाजर फेफड़ों को डिटॉक्स करने में बेहद प्रभावी हैं।

• ये जूस विटामिन A, C और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं।

• यह खून को साफ करता है और ऑक्सीजन के प्रवाह में सुधार करता है।

6. नींबू पानी (Lemon Water Best Drinks For Air Pollution)

नींबू में मौजूद विटामिन C शरीर को डिटॉक्स करने और इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है।

भीगे बदाम के फायदे

भीगे बदाम के फायदे और नुकसान

• गुनगुने पानी में नींबू और शहद मिलाकर पीना फेफड़ों को स्वस्थ रखता है।

• यह शरीर के पीएच स्तर को भी संतुलित करता है।

7. अदरक की चाय (Ginger Tea Best Drinks For Air Pollution)

अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो वायु प्रदूषण से हुए नुकसान को कम करने में सहायक होते हैं।

• यह म्यूकस को साफ करता है और फेफड़ों को राहत देता है।

• दिन में 1-2 कप अदरक की चाय पीना फायदेमंद है।

नोट (Drinks For Air Pollution):- इन प्राकृतिक ड्रिंक्स का नियमित सेवन वायु प्रदूषण के प्रभाव को कम करने और शरीर को अंदर से मजबूत बनाने में मदद करता है। इनके साथ-साथ पर्याप्त पानी पिएं और पौष्टिक आहार का सेवन करें।

Side Effects of Papaya

Side Effects of Papaya: अगर आपको भी पसंद है पपीता, तो हो जायें सावधान

You May Also Like

More From Author